पर्स को कभी भी खुला ना छोड़ें और उसे दक्षिण पश्चिम की दिशा में रखें और पैसों को कभी भी फोल्ड करके ना रखें।
घर की तिजोरी की चाबी और घर की चाभियों मैं मोली बांधकर रखें या स्फटिक स्टोन में बांधकर उत्तर की दिशा में रखें।
किसी भी तरह की तस्वीर सीढ़ी के नीचे या टॉयलेट की दीवार पर ना लगा क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है।
किचन में हर रात को कपूर जलाएं और बृहस्पतिवार को तो यह जरूर करें इससे लक्ष्मी आती है ,और राशन की सामान में केसर डालकर रखें इससे इससे घर में बरक्कत आती है।
तिजोरी को घर के दक्षिण पश्चिम के कोने में रखें और तिजोरी में स्वास्तिक बनाएं, पीली कौड़ी और गोमती चक्र भी रखें इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती हैं।
घर के मंदिर का स्थान हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए और इस बात का ध्यान रखे कि मूर्ति के ऊपर मूर्ति ना रखें।
पश्चिम दिशा में जूते चप्पल रखने का स्थान बनाए और इस बात का ध्यान रखें कि दरवाजे के पीछे किसी भी तरह का जूता चप्पल ना रखे , जूता चप्पल रखने के लिए एक अलग से अलमारी बनवा ले और उसे ढक कर रखें।
झाड़ू पोछा को दक्षिण की दिशा में रखें और उसे सीढ़ियों के नीचे ना रखें , झाडू पोछे को कभी भी पैर ना लगाए इसलिए लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है।
एशि या कूलर को अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा में ना लगाएं, और अगर आप एशि या कूलर को दक्षिण पूर्व की दिशा में रख रहे हैं तो दक्षिण दिशा की में लाल रंग करवाएं।
घर में दवाइयां दक्षिण की दिशा में रखें दवाइयों के डिब्बों को बंद रखें ,दवाइयों के डिब्बे को खुले रखने से ऐसा माना चाहते क्या बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं।