भगवान गणेश की मूर्ति साउथ वेस्ट में रखें और रोजाना गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं
11 गोमती चक्र ले और 11 और 108 बार श्री लक्ष्मी मंत्र का जाप करें
गुरुवार को तिजोरी में स्फटिक का पत्थर रखें इससे लक्ष्मी का आगमन होता है
घर के मेन रोड पर तोरण लगाएं यह तोरण आम या अशोक के पत्तों का होना चाहिए
धन रखने के स्थान के आसपास समुद्री नमक का एक बॉल रखें इससे धन में बुरी नजर नहीं लगती है
घर के अनाजों में हर शुक्रवार को केसर डालकर रखें इससे बरकत आती हैं
शुक्रवार के दिन एक नया ताला खरीद कर लाए, शुक्रवार के दिन ही उसे घर या दुकान के मेन डोर पर लगाएं
भगवान कृष्ण की मुरली बजाती हुई तस्वीर घर के पूरब दिशा में लगाएं इससे कर्ज जल्दी ही उतर जाएगा
घर में किसी प्रकार की भी टूटी हुई बर्तन ना रखें इससे कर्ज चढ़ जाता है, यदि किसी कारणवश आप टूटे हुए बर्तन रख रहे हैं तो इसे उत्तर दिशा में ना रखें वह दिशा कुबेर का होता है