हर पूर्णिमा के दिन सुबह पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में थोड़े जल में दूध मिलाकर चढ़ाएं इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है।
एकादशी के दिन लक्ष्मी माता के सम्मुख ९ शुद्ध घी के दीपक जलाएं।
कुछ ताम्बे के सिक्कों को लीजिए और फिर उसे लाल कपड़े में बांध कर, उसे लक्ष्मी माता के सम्मुख रखकर उसका पूजन कर लीजिए या लक्ष्मी मंत्र से आमंत्रित कर लीजिए, फिर उसे घर के मुख्य द्वार पर टांग दीजिए।
शनिवार के दिन काली गाय, काला कुत्ता या कौआ को रोटी खिलाएं इससे भी लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है।
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का यह बड़ा ही प्रसिद्ध उपाय है। 21 शुक्रवार को लक्ष्मी जी का पूजन करें साथ ही व्रत रखें पूजन समाप्ति के बाद 1 साल से कम उम्र की कन्याओं को मिश्री या खीर खिलाएं पूजन के समय लक्ष्मी माता को लाल फूल तथा अनार अर्पित करें।
हर शनिवार को घर अवश्य साफ करें, साफ करने के उपरांत घर में धूप,अगरबत्ती जलाएं और पूजन करें।
हर शनिवार को घर को अवश्य साफ करें साफ करने के उपरांत घर में धूप,अगरबत्ती जलाएं और पूजन करें।