यदि आपके घर में पानी का फौवारा हैं और वह बिजली से चलते हैं तो उसे अपने घर के उत्तर-पूर्व की दीवार या कोने में लगाएं TV को अपने घर के लिविंग रूम में लगाएं उत्तर की दीवार पर लगाएं म्यूजिक सिस्टम को अपने घर के उत्तर पश्चिम दिशा में रखें। यदि आपने अपने घर का फ्रिज किचन में रखा है तो इस बात का ध्यान रखें कि वह पश्चिम की दिशा की ओर हो।
माइक्रोवेव ओवन को आप अपने घर के दक्षिण या पूर्व दिशा में रखें क्योंकि यह गर्म होता है। आप कंप्यूटर को अपने घर के उत्तर दिशा की ओर रखें जिससे काम करते समय आपका मुँह भी उत्तर दिशा में हो जिसे काम करते समय पूरा ध्यान काम पे लगा रहे। मोबाइल को अपने घर के दक्षिण दिशा की ओर रखें। जैसा कि हम सभी जानते हैं ऐसी ठंडा होता है इसीलिए ऐसी को हमेशा उत्तर की दिशा में लगाएं। इनवर्टर या रूम हीटर को आप अपने घर के दक्षिण या पूर्व दिशा में लगाएं क्योंकि यह गर्म होता है। वॉशिंग मशीन को आप अपने घर के उत्तर या पश्चिम दिशा में रखें।