घर का हर कोना आपके लिए बेहद खास होता है, मगर बालकनी और छत एक ऐसी जगह है जहां आप खुले में बैठकर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। बालकनी और छत एक ऐसा झरोखा जिससे बाहर की दुनिया का खूबसूरत नजारा मिलता है। अगर आपके घर की बालकनी वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं बनी हो तो वास्तु विज्ञान के अनुसार फुर्सत का पल भी बोझिल हो सकता है। अगर आप अपनी बालकनी में इन चीजों को रखेंगे तो न सिर्फ आपके बालकनी और छत का वास्तु दोष खत्म होगा, बल्कि आपके घर में धन की परेशानी भी नहीं होगी ।
काला धागा जिससे आपकी जिंदगी बदल जाएगी


सुबह सुबह करे यह काम जिससे माँ लक्ष्मी होंगी प्रशन्न
वैदिक काल से ही हिंदू धर्मा मेरे कुछ परम्परा चली आ रही है। जिन्के अनुसर कर शीघ्र ही मां लक्ष्मी को खुस कीया जा सक्ता है। आज हम आप को बतायेंगी उन परम्पराओं के बारे में जो आपके जीवन को आनंदमयी बना देगी।
जानिए सरस्वती पूजा का महत्व
जैसा कि हम सभी जानते बसंत पंचमी बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है इस दिन पूरे देश में विद्या बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है।
देवी सरस्वती को शिक्षा ज्ञान बुद्धि और कला संगीत की देवी कहा जाता है उनके आशीर्वाद से व्यक्ति को विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है।
जानिए मकर संक्रांति के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय
मकर संक्रांति के दिन सूर्य भगवान शनि भगवान से मिलने जाते हैं इसीलिए ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस दिन दान-पूर्ण करते हैं तो उसका सौ गुना वापस आप को ही मिलता है इसीलिए आप इस दिन अवश्य अपने सामर्थ्य अनुसार दान करें।
जैसा कि हम सभी जानते हैं मकर संक्रांति के दिन सूर्य भगवान का राशि परिवर्तन होता है सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसीलिए इस दिन यदि आप चावल का दान देते हैं तो आप पर लक्ष्मी की अपार कृपा पूरे साल बनी रहती है तथा मकर संक्रांति के दिन छोटे छोटे बच्चों को बुलाकर खीर खिलाते हैं तो इससे मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है।
जानिए कैसे बचें नजर दोष से
शनिवार या मंगलवार के दिन लोहबान, गंधक, राई तथा काली मिर्च को लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सात बार घूम आए फिर उसे गाय के कुंडे के साथ घर के बाहर जला दें इसकी बात किसी भी प्रकार की तंत्र मंत्र की बाधा समाप्त हो जाएगी।
मंगलवार के दिन सूर्य अस्त के बाद कोयले या टिकिया जलाकर उसके ऊपर गुगुल और थोड़ा सा घी और शक्कर मिलाकर डाल दें ऐसा करने से घर के सारे रोग शोक कष्ट क्लेश समाप्त हो जाते हैं।
जानिए पूजा पाठ करने के कुछ अद्भुत तरीके
पांच देवता गणेश जी लक्ष्मी जी सूर्य भगवान शंकर भगवान विष्णु भगवान की पूजा नित्य प्रतिदिन करनी चाहिए।
आप इस बात का अत्यधिक ध्यान रखें कि भगवान पर जिन पुष्पों को आप चढ़ाते हैं उन्हें आप हमेशा स्नान करने के बाद ही तोड़े।
जानिए पाँच अदभुत पौधों के बारे में
पहला और स्वर प्रथम घर में तुलसी के पौधे को अवश्य लगाएं जैसा कि हम सभी जानते हैं तुलसी का पौधा घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है साथ ही साथ तुलसी के पौधे का और भी बहुत सारे फायदे होते है ।
दूसरा पौधा है मीठा नीम जिसे करि पत्ते के नाम से भी जाना जाता है यदि आप अपने घर में करि पत्ते का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में कभी भी राहु – केतु का दोष नहीं लगता है इसीलिए करि पत्ते के पौधे को अवश्य लगाएं।
आंवले के पौधे को घर में अवश्य लगाएं और इस बात का ध्यान दें कि आंवले के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व कोने में ही लगाएं। हिंदू धर्म के मान्यता के अनुसार यदि आप आंवले के पौधे की पूजा करते हैं तो आपके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।
घर में सफेद आॅक के पौधे को अवश्य लगाएं ऐसा माना जाता है कि जिस घर में सफेद आॅक का पौधा 12 साल से अधिक लगा हुआ हैं तो उस पौधे के जड़ में आपने आप ही भगवान गणेश की आकृति दिखाई देने लगती है और ऐसा भी माना जाता है कि उस घर में स्वयं भगवान श्रीगणेश का वास है।
परिजात जिसे हारसिंगार के पौधे के नाम से भी जाना जाता हैं शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के समय ११ रत्न जो निकला था वह परिजात का ही था इसीलिए परिजात के पौधे को शास्त्रों में काफी महत्व दिया गया है ऐसा माना जाता है कि परिजात का पौधा जिस घर में होता है उस घर में कभी भी धन का अभाव नहीं होता हैपरिजात के फूल से यदि आप किसी देवता का पूजन करते हैं तो भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं तथा पारिजात का फूल काफी मनमोहक भी होता है।
एक सबसे महत्वपूर्ण बात यदि आप इन सब पौधों को अपने घर में लगाते हैं तो इस बात का अत्यधिक ध्यान रखें कि यह पौधे सूखे ना इन पौधों में समय समय पर आप जल्दी तथा इनकी देखभाल करें क्योंकि पौधों का सुखना शुभ नहीं माना जाता है।
जानिए कुछ अनोखी बातें तुलसी के पौधे के बारे में
घर में तुलसी के पौधे को अवश्य लगाएं क्योंकि तुलसी के पौधे को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और ऐसा कहा गया है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है और यदि लक्ष्मी का वास है तो भगवान विष्णु अवश्य ही होंगे।
जानिए वास्तु अनुसार किचन कहां होना चाहिए
यदि घर के उत्तर दिशा में किचन है तो इससे घर की महिलाओं की तबीयत हमेशा खराब रहती है इसलिए किचन में एक शीशे की कटोरी में फिटकरी भरकर रखें।
घर में हमेशा किचन अग्नि कोण में ही बनवाने चाहिए और वह कोना घर के पूरब और पश्चिम के कोने को कहा जाता है