Skip to content
1.पढ़ने का टेबल उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए
2.पढ़ने वक्त मुख उत्तर या पूर्व की दिशा में होना चाहिए
3.किताबों की अलमारी पश्चिम दिशा में होनी चाहिए
4.पढ़ाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पीठ के पीछे एक मजबूत दीवार हो
5.बीम के नीचे बैठ कर पढ़ाई कभी नहीं करनी चाहिए , इससे दिमाग पर अत्यधिक जोर पड़ता है इससे याद रखने की छमता कम हो जाती है
6.स्टडी रूम में पीला या बैगनी रंग करवाना चाहिए, इससे बच्चों का पढ़ाई में ध्यान अत्यधिक लगता है
7.अमेथिस्ट स्टोन बच्चों के स्टडी टेबल पर रखें
8.पूरब की दीवार पर गणेशजी या सरस्वती मां की तस्वीर लगाएं
9.स्टडी टेबल पर किसी भी भगवान की तस्वीर या मूर्ति को न रखें
10.उत्तर दिशा की दीवार पर शीशा जरूर लगाएं इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रहता है
11.स्टडी टेबल पर सिर रखकर कभी ना सोए इससे नेगेटिव एनर्जी आती है
You Might Also Like